हम हिदुस्तानी भी
कमाल करते हैं
हर रोज़ हम मुम्बई
हमलो की बात करते हैं
और कहते हैं कि जब तक
कार्यवाही नहीं करोगे
हम बात नहीं करेंगे तुमसे
ये हमारा फैसला हैं....
वो कुछ नहीं करते
हम से कुछ नहीं कहते
और एक दिन अचानक
ये बात उछलती है
कि अब बात होगी
उन में और हम में
और अचानक एक हसीना
आसमान से यहां उतरती है
और वो वहां की सब से
जवां मंत्री है
और हम हिन्दुस्तानी
पलक पावंडे बिछाते हैं
और उस हसीना के ही
गुण गाते हैं
हम सब को बताते हैं
क्या हसीं चेहरा हैइस नाज़नीन का
चश्मा भी ख़ूबसूरत
इस की आंखों पे है लगता
इठलाती है ऐसे जैसे
गुंच्चा हो फूलों का
हर चीज़ इस की गज़ब है
जो खुदा ने तराशी
हाथों में पर्स हो या
होंठों पे लाली
ये देश....ये मीडिया
सब उसी में खो जाते हैं
वो आ कर चली भी
जाती हैं यारों
मुद्दे सब ही
वहीं के वहीँ रह जाते हैं
ये तो त्रसादी हे मेरे देश की
जो भी लुटता है हम
उसी के गुण गाते हैं
उस की चकाचौंध में
खुद गुम हो जाते हैं
और
सारी दुनिया को बताते हैं.
कि..
आतिथि देवो भव:
इस लिए 'अशोक' कहता है
कि मेरा भारत महान.......
......अशोक अरोरा........
सच कहा अशोक जी ....हम सब वैसे भी बहुत कमाल के है
ReplyDeleteदो दिन हंगामा ....फिर शांति ...सब कुछ अजीब है यहाँ