Saturday, 27 August 2011

आपकी याद...........



रात भर आपकी चाहत सताती रही

दिल को एक उम्मीद बहलाती रही

मेरे दिल से निकलती हर सदा

आपको रात भर बुलाती रही

मेरे तस्सवुर में रात भर

आपकी तस्वीर आती रही

मैं सुनता रहा आप गाती रहीं

आपकी खुशबु फिज़ा को

महकाती रही

चाँद की चांदनी दिल मेरा

रात भर दुखाती रही

और आपकी याद रात भर

मुझे रुलाती रही ...रुलाती रही

दिल दुखाती रही ....दिल दुखाती रही...


.......अशोक अरोरा.......

2 comments:

  1. यादे अपनी भी
    यादे बेगानी भी
    यादे प्यारी भी
    यादे दुखदायी भी

    ReplyDelete
  2. yaadein aisi hi hoti hai ..........
    sunder rachna ke liye aapko badhai

    ReplyDelete