Sunday, 14 August 2011

अपने इस देश को यारों ......


मेरे भारत ने

इस दुनिया को बहुत दिया है

राम दिए, कृष्ण दिए

गौतम बुद्ध, महावीर और नानक का

शांति और प्रेम का सन्देश दिया है

गीता का मर्म दिया है.

कर्मण्ये वाधिकारस्तेम फलेषुकदाचना


कर्मफलेह्तुर भुरमाते संगोस्त्वकर्मानी॥

का ज्ञान दिया है

सारी दुनिया को भारत ने

अध्यात्म का आधार दिया है.
.
मेरे भारत ने जो आया

उसको आत्मसात किया है 

तभी तो यहाँ पर

हिन्दू, मुस्लिम,सिख, ईसाई

आपपास में हैं मिल के रहते हैँ  

अपने इस देश को यारों

हमने और महान बनाना है 


इस देश की बड़ती

आबादी पर हमको मिल कर

रोक लगाना है..


जय हिंद ...मेरा भारत महान .....तिरंगा इस की शान

.........अशोक अरोरा.........

1 comment:

  1. मेरा भारत महान....ऐसा सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान में ही हो सकता है

    --

    ReplyDelete