Tuesday, 30 July 2013

यादोँ का मौसम...



फिर चली पुरवाई

तन्हाई का आलम लौटा आया

भीगने लगी पलकेँ मेरी

उनकी यादोँ का मौसम लौटा आया

हर सू मस्ती ही मस्ती थी पर

मेरे दिल मेँ..

दर्द फिर पुराना लौटा आया

लाख समझाया खुद को मैँने

पर सोते मेँ

खवाब फिर पुराना लौटा आया

.......अशोक अरोरा

1 comment:

  1. यादों का मौसम गया कहाँ था ...वो तो यही था आपके करीब

    ReplyDelete